छात्रा व्यक्तित्व विकास" शिविर का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
"छात्रा व्यक्तित्व विकास" शिविर का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
-विद्यार्थी परिषद के बैनरतले किया जा रहा है नौ दिवसीय शिविर का आयोजन
-छात्राओं को दिया जायेगा नृत्य, मेंहदी, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, जूडो कराटे एवं पेंटिंग का प्रशिक्षण
मथुरा । सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा आयोजित नौ दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारम्भ श्री गिर्राज महाराज डिग्री कॉलेज सभागार में किया गया जिसमें जनपदभर से लगभग एक सैंकड़ा छात्राओं ने शिविर में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं सामाजिक कुरूतियो से लड़ने में सक्षम कर रहा है, हमें रानी दुर्गावती के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता व परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य नीति शर्मा ने छात्राओं के समक्ष विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से ही निरंतर समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्य कर रही है, कहा कि मिशन साहसी के तहत ने लाखों छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है, परिषद की तहसील सह संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक भावना शर्मा ने शिविर की रूपरेखा से परिचित कराते हुए बताया कि इस नौ दिवसीय शिविर में छात्राओं को नृत्य, मेंहदी, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, जूडो कराटे एवं पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
विशिष्ट अतिथि अनुराधा गौतम ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दी, इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर किया गया, कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, जिला विस्तारक गौरव यादव, महानगर मंत्री निशांत ठाकुर, निशा निषाद, नयन शर्मा, हर्ष चौधरी, मंजीत ठाकुर, दीपक, यामिनी, स्नेहा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख मंजू दलाल, संचालन गरिमा शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन भावना शर्मा द्वारा किया गया ।