महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में शामिल हुआ सर्वसमाज
महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में शामिल हुआ सर्वसमाज
-बरसाना में बैंड बाजे के साथ महाराणा प्रताप की शोभायात्रा का हुआ आयोजन
मथुरा । वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर बरसाना नगर में बैंड बाजे के साथ महाराणा प्रताप की भव्य झांकी घोडा पर सवार होकर निकली, बरसाना नया बस स्टैंड पर स्थित चतुर्भुजी मन्दिर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में क्षत्रिय परिवार के अलावा अन्य समाज ब्राह्मण, वैश्य, प्रजापति, यादव, हरिजन आदि के लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए ।
शोभायात्रा चतुरभुजी मन्दिर से प्रारम्भ होकर मैन बजार से गोस्वामी मोहल्ला, बाग मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड होकर श्रीराधाकृष्ण गार्डन में पहूची, शोभायात्रा में सम्मिलित सभी लोगों की प्रसाद की व्यवस्था बरसाना के चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने की, सुनील कुमार उर्फ ब्रजदास, संजय सिंह जिला पंचायत सदस्य, ऊदल सिंह, तेज सिंह, पोहपी शंकरा, पोहपी लंबरदार, दिनेश परमार, बिजेन्द्र सिहं, दीपू फौजी, टीकम सिंह, नरेश कुमार, मनोज कुमार, हरिओम ठाकुर, भोला काका आदि हजारों लोग शामिल हुए ।