बल्देव क्षेत्र में हुआ वीभत्स सड़क हादसा, चार की मौत, एक गंभीर
बल्देव क्षेत्र में हुआ वीभत्स सड़क हादसा, चार की मौत, एक गंभीर
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया गहरा शोक, आलाधिकारी को दिये निर्देश
-डीएम, एसएसपी सहित घटना स्थल पर पहुंचे आलाधिकारी, किया मुआयना
-ईको कार के पेड़ से टकराने से हुआ भीषण सड़क हादसा
मथुरा । बुधवार की सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में घायल हुए ईको चालक की हालत गंभीर है, हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में एक ईको कार के पेड से टकराने से हुआ, हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है, जनपद के आलाधिकारी भी मृतक युवकों के परिजनों को ढंढस बंधाने पहुंचे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।
ईको कार सवार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ईको कार से बल्देव से वृंदावन जा रहे थे, गाड़ी संख्या यूपी 85 बी 4514 में गांव आगई बलदेब से इको कार में सवार होकर गंगनहर के बराबर सड़क किनारे होते हुए वृंदावन जा रहे थे, गांव पिलुखनी के समीप वाहन को बचाने के प्रयास में गाड़ी शीशम के पेड़ से जा टकराई, इस दौरान अचल पुत्र प्रेमसिंह गांव आगई थाना बलदेव, आकाश पुत्र ओमवीर सिंह निवासी गांव आगई, योगेश पुत्र भूरी सिंह निवासी बलदेव, अंकित पुत्र पवन निवासी बलदेव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक सेंकी पुत्र शैलेन्द्र निवासी गांव आगई थाना बलदेव की हालत चिंताजनक बताई गयी है, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची राया पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है, चारों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया ।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी पुलकित खरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय भी जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमएस से बात कर घायल की स्थिति के बारे में जानकारी ली, उन्होंने जिला अस्पताल में मौजूद घायल और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया, बताया जा रहा है कि ईको सवार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बलदेव से वृंदावन जा रहे थे, इसी बीच किसी वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है ।