डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने की प्रेमदीप अस्पताल की जांच
स्वास्थ्य विभाग ने प्रेमदीप अस्पताल की जांच, डीएम को मिली थी शिकायत
-स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रेमदीप अस्पताल का संचालक नही दिखा सका कागजात
मथुरा । स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित अथवा मानक पूरे किये बिना संचालित अस्पतालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, विभाग एक दर्जन से अधिक ऐसे चिकित्सालयों पर कार्यवाही कर चुका है, वहीं विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित व मानक पूरे नही करने वाले चिकित्सालयों के संचालक कार्यवाही की जद में आयेंगे, वहीं स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों के खिलाफ भी सख्ती बरत रहा है जिन अस्पतालों की अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे ही एक बगैर पंजीकरण के संचालित अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की है, इस अस्पताल की शिकायत डीएम से पीडित ने की थी, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अस्पताल की ओर से अधिक पैसा वसूला जा रहा है जबकि अस्पताल में व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं है, शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी चौराहा स्थित प्रेम दीप हास्पीटल की जांच की, टीम को काउंटर पर मौजूद कर्मचारी कोई कागजात नहीं दिखा सका जिसपर संचालक डा0 तरूण ने टीम से कुछ समय की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने पंजीकरण के लिए आवेदन किया हुआ, टीम ने तीन दिन का समय दिया है, इसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।