श्रीकृष्ण गौ सेवा समिति ने मनाया पहला वार्षिक उत्सव
श्रीकृष्ण गौ सेवा समिति ने मनाया पहला वार्षिक उत्सव
-गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है-डा0 विपिन गर्ग
मथुरा । निराश्रित गोवंश के लिए राया नगर पंचायत स्थित कृष्ण गौशाला में श्री कृष्ण गौ सेवा समिति के सहयोग से पिछले एक वर्ष से गौ सेवा संचालित है, एक वर्ष पूर्ण होने पर समिति द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव श्यामलाल मदनलाल धर्मशाला में मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विपिन गर्ग व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विपिन गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश से यह निराश्रित गोवंश के लिए गौशाला चलाई जा रही हैं, ऐसी गौशालाओं में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिलना सराहनीय पहल है, राया की श्री कृष्ण गौ सेवा समिति को जब भी उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी, वह उनके साथ हर संभव मदद को तैयार है, कार्यक्रम में मुकेश अग्रवाल शास्त्री, प्रतुल गंगल, महेश अग्रवाल, हर्ष, कपिल, दीपक, अरुण, विनीत अग्रवाल, अजीत सिंह, राजू, संजीव, सुमित, बृजबिहारी, सचिन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।