फिर चर्चाओं को बटोरेगा श्री अग्रवाल सभा का चुनाव, होगी जद्दोजहद
फिर चर्चाओं को बटोरेगा श्री अग्रवाल सभा का चुनाव, होगी जद्दोजहद
-अग्रविचार मंच का हुआ गठन, चुनावों में सुचिता के लिए बनी रणनीति
-शहर के प्रतिष्ठितों ने दिखाई एकजुटता, सभी 43 पदों पर चुनाव लड़ने की हो रही तैयारी
मथुरा । मिनी विधानसभा के रूप में पहचान रखने वाली श्री अग्रवाल सभा मथुरा संख्याबल और चल व अचल सम्पत्तियों की दृष्टि से देशभर में अपनी एक अनूठी पहचान रखती है, समाज के पूर्वजों द्वारा समाजसेवा के उद्देश्य को लेकर स्थापित करीबन एक सदी से भी अधिक समय से संचालित श्री अग्रवाल सभा विगत कुछ समय से विवादों को लेकर भी चर्चा बटोरती रही है, अग्रवाल सभा में त्रिवार्षिक चुनावों की प्रथा शुरू से ही चली आ रही है, अग्रवाल सभा के आगामी माह में होने वाले चुनावी कार्यक्रम को लेकर अग्रविचार मंच द्वारा एक बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में तय किया गया कि अग्रवाल सभा के सभी 43 पदों पर जोरदारी से चुनाव लड़ने, किसी भी एक पक्षीय कार्यवाही का जमकर विरोध करने और अपनी बात समाज तक पहुंचाने के लिये रणनीति तैयार की गई है व शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय अग्रबन्धुओं के साथ बैठकें करने की योजना भी तैयार की गई, अध्यक्षता करते हुये पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने कहा, हमें मजबूती के साथ समाजहित में आम आदमी के हितों के लिये इस निर्वाचन में धनबल और बाहुबल के खिलाफ जनबल की लड़ाई लड़नी हैं, वरिष्ठ समाजसेवी राम चौधरी ने कहा कि जिन लोगों पर इस निर्वाचन को पारदर्शिता के साथ कराने की जिम्मेदारी हैं लेकिन उनके कार्यों को देखते हुये अब समाज को उन पर एक पक्षीय कार्य करने का विश्वास नही है, आमजन कि भावना को दबाकर अपने चेहतों को क्यों किया काबिज कराना चाहते हैं ?
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल एड0 ने कहा कि किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जायेगा, धनबल व बाहुबल के आगे आम समाज की विजय होगी, इसके लिये नगर में जगह-जगह बैठकर समाज के लोगों को इनकी सच्चाई बतायी जायेगी व शीघ्र ही चुनाव प्रचार भी प्रारम्भ किया जायेगा, बैठक का संचालन करते हुए शशिभानु गर्ग ने बताया कि रणनीति के तहत प्रथम चरण में आधा दर्जन बड़ी बैठकें जिनमें सदर बाजार, धौली प्याऊ, कृष्णा नगर, डैंपियर नगर, यमुना पल्लीपार लक्ष्मी नगर व जयसिंहपुरा क्षेत्र में होगी जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय अग्रबंधु उपस्थित रहेगें, बैठक में पराग गुप्ता, सचिन अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, हेमेन्द्र गर्ग, गगन बंसल, आशीष गर्ग, मृदुल अग्रवाल, केशवदेव अग्रवाल, राज गोयल, राजीव मित्तल, मनोज अग्रवाल, बनवारी, गौरव बगिया, राजीव बंसल, मनोज करोड़ी, लोकेश तायल, नन्दकिशोर गोयल एड., अशोक अग्रवाल, पंकज गर्ग मौजूद रहे ।