भाजपा ने कार्यशाला में गिनाई प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियाँ
भाजपा नेताओं ने कार्यशाला में गिनाई प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियाँ
जिला महामंत्री प्रेम श्रोत्रिय ने कार्यकर्ताओं को दिया प्रचार प्रसार का मंत्र
मथुरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में मंडल कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में मथुरा जनपद में भी कार्यशालाओं का सिलसिला बना हुआ है, गुरुवार को भाजपा बरसाना मण्डल इकाई द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही उनके प्रचार प्रसार का मंत्र दिया गया, कार्यशाला का आयोजन शहरी मंडल अध्यक्ष हुकमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर हुआ ।
इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के नौ साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं, इस समयावधि के जनहित के कार्यों एवं उपलब्धियों को जन-जन तक बताने की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है जिसके लिए कार्यकर्ता घर/घर जाकर उपब्धियों के बारे में लोगों को अवगत करायें, उन्होंने इस कार्य में पूरे जोश से जुट होने का आह्वान किया, इस दौरान भगवत मुनीम, जवाहर, सुनील पारूआ, चंद्रपाल धनगर, अंकित मालवीय, हुकम अग्रवाल, कन्हैया लाल गोयल, महेश शर्मा , सुशील मीना, सतवीर सांगवान, राजेंद्र सविता, वेद शर्मा मौजूद रहे ।