छह दिवसीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का हुआ शुभारंभ
छह दिवसीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का हुआ शुभारंभ
-घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा
मथुरा । जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ 28 मई से होने जा रहा है जिसकी सफलता और आमजन को जागरुक करने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सिविल लाइंस क्षेत्र में पोलियो जागरुकता रैली निकाली गई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एस0पी0 राठौर द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में पहले दिन बूथ पर और अन्य पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी, पोलियो की दवा पाँच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिलेभर में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में लगभग 4 लाख 90 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी जिसके लिए जनपद में अभियान के पहले दिन 1333 बूथों पर पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी, वहीं डीआईओ के मुताबिक अभियान के आखिरी पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी, रैली के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक चौधरी, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 अमित कश्यप, डॉ0 रोहिताश, आर0 के0 सिंह, अर्बन कोऑर्डिनेटर फौजिया खानम, डीसीपीएम पारुल शर्मा आदि मौजूद रहे ।