भाकियू कार्यकर्ताओं ने कैंट बिजली घर पर किया विरोध प्रदर्शन
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कैंट बिजली घर पर किया विरोध प्रदर्शन
-भाकियू नेताओं ने विद्युत विभाग पर जनता के उत्पीड़न का लगाया आरोप
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी व महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे जनता के उत्पीड़न के विरोध में कैंट बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया, विद्युत विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया ।
महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि बिजली विभाग बिजली के बिल के नाम पर जनता का उत्पीड़न कर रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है, कई-कई घंटे तक विद्युत कटौती की जाती है, उसके बाद भी बिल के नाम पर जनता का उत्पीड़न किया जाता है, 200 रुपये से 5000 के बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया जाता है, जिनपर मोटी रकम बकाया है उन पर बिजली विभाग कार्यवाही नहीं करता है, सिर्फ गरीब जनता का उत्पीड़न विभाग द्वारा किया जाता है जिसे सहन नहीं किया जायेगा ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं नहीं तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता जनता के साथ कैंट बिजलीघर पर बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे, जिलाध्यक्ष रघुवंशी ने कहा कि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने गरीब जनता का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो कार्यकर्ता बिजली विभाग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे, नगर उपाध्यक्ष सूरज निषाद, मुजाहिद कुरैशी, विनोद निषाद, गासीराम निषाद, लुकुट विहारी निषाद, अशोक निषाद, कलुआ निषाद, फैजान कुरैशी आदि मौजूद थे ।