धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों पर जताई आपत्ति
धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों पर जताई आपत्ति
-हिन्दू जागरण मंच ने लाउडस्पीकरों को लेकर थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
मथुरा । उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में लाउडस्पीकर की बढ़ती ध्वनि को नियंत्रित कराने व उनके मानकों से अधिक ध्वनि होने को लेकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने और मानकों के अनुरूप चलाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं, बरसाना में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर बरसाना में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रोहतास ने बरसाना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पवार को ज्ञापन दिया है ।
बरसाना में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने व मानकों अनुरूप रखने को लेकर और लाउडस्पीकर से होने वाली ध्वनि प्रदूषण को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता कन्हैया सभासद प्रतिनिधि, गणेश तिवारी, सोनू सेठ, ईश्वरचंद, राहुल ठाकुर, राज यादव, भूरा पंडित, गोपाल ठाकुर, नगर अध्यक्ष रवि चौहान, राकेश ब्रजवासी, गोपाल ठाकुर, हंस राजपूत, लोकेश भारद्वाज, हर्षित विजय आदि के साथ हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रोहताश ने बरसाना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पवार को लिखित ज्ञापन सौंपाकर कार्यवाही की मांग की है ।