
रालोद ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को अर्पित की पुष्पांजलि
रालोद ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को अर्पित की पुष्पांजलि
-जिला कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा के समक्ष ली उनके आदर्शों पर चलने की शपथ
मथुरा । जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि मनाई गयी, किसान एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर किसानों एवं राजनीतिक पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
राष्ट्रीय लोकदल ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शान्ति हवन किया गया, उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया, वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एकमात्र किसान नेता थे जिन्होंने किसानों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये, मुख्य रूप से जमींदारी उन्मूलन एक्ट लागू कर किसानों को खेती का मालिक बनाया था, उनका कहना था कि देश की खुशहाली का रास्ता, खेत व खलिहान से गुजरता है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सरदार सिंह, पूर्व विधायक कुशल पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, चौधरी धर्म सिंह, नरेंद्र सिंह एड., बाबूलाल प्रमुख, अनूप चौधरी, प्रीतम सिंह, डॉ0 नंदन सिंह, कमल सिंह नेता, रामवीर सिंह भारंगर, सुरेश भगत, रामरसपाल सिंह पौनिया, राजेश चैधरी, कमल दिवाकर, लक्ष्मण वकील, अमित गुर्जर, हेमराज गुजर, सीमा भुकेश, हरवीर चौधरी, सीमा चौधरी, विवेक देशवार, धीरज चौधरी, विश्वनाथ सिंह, हरवीर सिंह, अनिल, गौरव तोमर, हरवीर नरवार उपस्थिति थे ।