मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी, बिना लाइसेंस के चल रही थी दुकान
मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी, बिना लाइसेंस के चल रही थी दुकान
-औषधि विभाग आगरा की टीम ने की छापेमारी, मिलीं 10 लाख की दवा
-गाँव पटलौनी में हुई छापेमारी, टीम ने लिए छह संदिग्ध औषधियों के नमूने
मथुरा । जिला मुख्यालय से कोसों दूर गांव में बिना लाइसेंस के मेडिकल की दुकान चल रही थी जिसके आसपास ना तो कोई हॉस्पिटल है और ना हीं आसपास से मरीज ही आते हैं, बावजूद इसके दुकान में 10 लाख से अधिक की दवाओं का भंडार किया गया था जिसपर गुरुवार को सहायक आयुक्त औषधि विभाग के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई ।
सहायक आयुक्त औषधि आगरा मण्डल डा0 अखिलेश कुमार जैन के नेतृत्व में ग्राम पटलौनी (टेलीफोन एक्सचेंज के पास) थाना बलदेव स्थित बिना औषधि लाइसेंस संचालित दुकान पर अनिल कुमार आनन्द, औषधि निरीक्षक मथुरा एवं औषधि निरीक्षक, आगरा कपिल शर्मा द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जिसका संचालक अरुण दीक्षित पुत्र राजेन्द्र पाल दीक्षित निवासी ग्राम व पोस्ट पटलौनी थाना बलदेव मौके पर मौजूद मिला, मौके पर छह संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए एकत्र किये, शेष औषधियों को प्रपत्र 16 पर अंकित कर सीज की कार्यवाही जारी है, दुकान में भंडारित एलोपैथिक औषधियों का अनुमानित मूल्य लगभग दस लाख रुपये है, प्रकरण में विवेचना उपरान्त औषधि निरीक्षक, मथुरा द्वारा सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत किया जायेगा ।