मनीषा वार्ष्णेय ने किया नाम रोशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई नियुक्ति
मनीषा वार्ष्णेय ने किया नाम रोशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई नियुक्ति
-कस्बा बाजना निवासी मनीषा की हुई हाईकोर्ट में जूनियर एसिस्टेंट रूप में नियुक्ति
मथुरा । जनपद के नौहझील क्षेत्र के कस्बा बाजना निवासी मनीषा वार्ष्णेय की इलाहाबाद हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति होने पर परिवारजनों व कस्बावासियों ने खुशी का माहौल है, मनीषा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वह बाजना के मोहल्ला महादेव गंज निवासी स्वर्गीय श्रीनिवास गुप्ता की पुत्री हैं और फिलहाल एक निजी विद्यालय में अध्यापिका के पद पर कार्य कर रही थीं ।
मनीषा वार्ष्णेय की प्रयागराज हाईकोर्ट में जूनियर एसिस्टेंट के पद पर नियुक्ति होने पर बाजना नगर पंचायत के अध्यक्ष सुभाष चौधरी सहित भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार तौमर, मां बाघेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय, भोला सेठ, लखमी सेठ, संतोष गुप्ता, सुनील फौजदार, अनूप चौधरी, अमित चौधरी आदि के अलावा सैंकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं ।