राधा दामोदर मंदिर में मनाया गया "पानीहाटी दंड महोत्सव"
राधा दामोदर मंदिर में मनाया गया "पानीहाटी दंड महोत्सव"
-देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अर्जित किया पुण्य लाभ, हुए भाव विभोर
मथुरा । श्रीधाम वृंदावन के सप्त देवालयो में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में निर्जला एकादशी के तृतीय दिवस पर मंदिर परिसर में पानीहाटी दंड महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, उत्सव के दौरान मंदिर परिसर में ठाकुर जी के समक्ष दही चिड़ावा केला और आम का विशेष भोग अर्पित किया गया और छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया, इस मौके पर राधा दामोदर मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया, मंदिर परिसर में साधु वैष्णव सेवा का आयोजन किया गया, उत्सव में देश विदेश से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे ।
मंदिर के सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में राधा दामोदर मंदिर में पानीहाटी दंड महोत्सव का आयोजन किया गया, यह उत्सव गौडिया वैष्णव संप्रदाय में अपना एक अलग ही स्थान रखता है और गौडिया वैष्णव संप्रदाय में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, बताया कि एक बार पश्चिम बंगाल के पानीहाटी दंड नामक जगह पर रघुनाथ दास ने नित्यानंद प्रभु को लांग दिया था जिसके चलते चैतन्य महाप्रभु ने रघुनाथ दास को दंड दिया कि वह ठाकुर जी के समक्ष दही, चिड़ावा केला और आम का भोग तैयार करें और ठाकुर जी को अर्पित करें ।
उन्होंने बताया कि तभी से गौडिया वैष्णव संप्रदाय में यह उत्सव मनाए जाने लगा, इस उत्सव के अंतर्गत ठाकुर जी के समक्ष विशेष भोग को अर्पित किया जाता है और साथ ही राधा दामोदर मंदिर में पूज्य बड़े गोसाई महाराज की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में फूल बंगला, ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार और साधु वैष्णव सेवा का आयोजन किया गया है, इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश गौतम, त्रिदंडी स्वामी महाराज, त्रिदंडी स्वामी भक्ति गोविंद महाराज, महंत सदानंद दास महाराज आदि मौजूद रहे ।