सावधान : जिले की 58 आईटीआई संस्थान हुईं ब्लैक लिस्टेड, सूची जारी

सावधान : जिले की 58 आईटीआई संस्थान हुईं ब्लैक लिस्टेड, सूची जारी 
-शासन ने जारी की 58 ब्लैक लिस्टेड आईटीआई संस्थानों की सूची 
-करीबन 22 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले में हुई इन संस्थाओं के खिलाफ कार्यवाही
      मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के 58 आईटीआई को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही आगाह किया गया है कि छात्र छात्राएं किसी झांसे में नही आयें व इन आईटीआई में दाखिला नही लें, यह कार्यवाही 22 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में की गई है, जिले की ब्लैक लिस्ट की गई इन संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर पूर्व में ही दर्ज कराई जा चुकी है, समाज कल्याण विभाग के निदेशालय द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह को दो जनू को जारी हुए आदेश में कहा गया है कि काली सूची में दर्ज जनपद के 45 निजी तथा 13 अन्य शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट आर्डर प्राप्त कराये जायें ।
       समाज कल्याण विभाग के निदेशक पवन कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन 58 शिक्षण संस्थाओं को जारी ब्लैक लिस्ट आर्डर की छाया प्रति संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि इन शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट ऑर्डर की छायाप्रति प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद को प्रत्येक दिशा में आठ जून तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिन आईटीआई और अन्य संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट किया गया है, उनमें राजवीर सिंह सिकरवार प्राइवेट आईटीआई सैंदपुर बल्देव, पं0 एनआर प्राइवेट आईटीआई अडूकी, गोपाल प्राइवेट आईटीआई छरोरा, एचपीआरए प्राइवेट आईटीआई मडोरा बल्देव, एसआरएल प्राइवेट आईटीआई पंडवा मांट, एसजीएस प्राइवेट आईटीआई जाजमपट्टी, जेएस प्राइवेट आईटीआई आमेरपुर बल्देव, श्रीमती धर्मवती भेडजीत सिंह प्राइवेट आईटीआई बरौली बल्देव महावन, चंदनवन प्राइवेट आईटीआई भरतपुर रोड, जी सिटी प्राइवेट आईटीआई नटवर नगर, केशव देव प्राइवेट आईटीआई लोरिहा पट्टी सौंख, रतन प्राइवेट आईटीआई महावन, श्री हरदम सिंह वैदिक प्राइवेट आईटीआई नूरपुर महावन, श्रीमती विमला देवी प्राइवेट आईटीआई भदर सौंख गोवर्धन, बाबा हरचंद सिंह प्राइवेट आईटीआई पवन कुंज, लोटस प्राइवेट आईटीआई कोसीखुर्द, समर्थ प्राइवेट आईटीआई सुंदरवन, श्री एसएल प्राइवेट आईटीआई अनौरा महावन, पं0 गोविंदराम प्राइवेट आईटीआई राल, चमेली देवी प्राइवेट आईटीआई बंदी महावन, एमवीडी प्राइवेट आईटीआई नगला देविया, श्रीमती शांति देवी प्राइवेट आईटीआई इंदावली महावन, श्री नत्थी सिंह प्राइवेट आईटीआई ग्राम बलरई पोस्ट बरारी, अमर प्राइवेट आईटीआई मथुरा, ब्रजधाम प्राइवेट आईटीआई मथुरा, सीसीएल प्राइवेट आईटीआई मथुरा, रामवती देवी प्राइवेट आईटीआई मथुरा, आरके प्राइवेट आईटीआई महावन, मां राम दुलारी काॅलेज ओल, निखिल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड मैकेनिकल मथुरा, आरडी प्राइवेट आईटीआई छाता, एसडी प्राइवेट आईटीआई मांट, श्री शिवम प्राइवेट आईटीआई मथुरा, आचार्य चोब सिंह प्राइवेट आईटीआई, रामहरि सिसोदिया प्राइवेट आईटीआई अकबरपुर, जीजी प्राइवेट आईटीआई छाता, फतेह सिंह प्राइवेट आईटीआई नगला रायसिंह पचावर, श्रीमती जमुनादेवी प्राइवेट आईटीआई भद सौंख, श्री गिर्राज महाराज प्राइवेट आईटीआई, आरएसएस प्राइवेट आईटीआई सैंदपुर बल्देव, आरबीएसएस प्राइवेट आईटीआई सैंदपुर बल्देव, बनी सिंह सिकरवार प्राइवेट आईटीआई महावन, आरबीएस प्राइवेट आईटीआई मडौरा बल्देव, टीएस प्राइवेट आईटीआई इंदावली बल्देव, उन्नति फार्मेसी काॅलेज दीनदयालधाम रोड दौलतपुर फरह, उन्नति मैनेजमेंट काॅलेज दीनदयालधाम रोड फरह, आरबीएस काॅलेज आफ फार्मेसी बाद, केके काॅलेज गुरूकुल, श्रीमती लीला देवी (पी.जी.) काॅलेज मगना बल्देव, चौधरी चिरंजी लाल काॅलेज आफ फर्मोसी महावन, एसआरसी फार्मेसी काॅलेज रसूलपुर गोवर्धन, बीएसएम काॅलेज आफ टैक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट भदर सोन, ओडीएम काॅलेज आफ फर्मोसी कोयल राया, आरएसएस काॅलेज आफ फार्मेसी, सीसीएल काॅलजे अड्डा कारब, एसएस केडी काॅलेज आफ फार्मेसी मांट, माधव काॅलेज आफ फार्मेसी पंडवा शामिल हैं ।

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 427485
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2024 InzealInfotech. All rights reserved.