वृंदावन : श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, व्यवस्थाएं ध्वस्त
वृंदावन : श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, व्यवस्थाएं ध्वस्त
-श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की बजह से परेशान हो रहे हैं बांकेबिहारी मार्केट के व्यापारी
मथुरा । रविवार और पूर्णिमा को वृंदावन नगरी में श्रद्धालुओं की भीड उमडना सुनिश्चित था, भीडभाड देखकर दुकानदारों के चेहरे खिल जाते हैं लेकिन वृंदावन में इसका उलट देखने को मिल रहा है, यहां दुकानदार अधिक भीड का रोना रो रहे हैं और अव्यवस्था का ठीकरा प्रशासन के सिर फोड़ रहे हैं, कान्हा की नगरी श्रीधाम वृंदावन में स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रशासन के द्वारा कई बार भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्था तैयार की गई है लेकिन श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ के दबाव के चलते प्रशासन की व्यवस्थाएं मंदिर परिसर में ध्वस्त ही नजर आ रही हैं ।
प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए भीड़ नियंत्रण को लेकर कई व्यवस्थाएं तैयार की थी लेकिन ठाकुर बांकेबिहारी लाल के भक्त वीकेंड और त्योहारों के समय आकर प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल देते हैं, श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे प्रशासन द्वारा तैयार की गई सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आती हैं और इस भीड़ के चलते कहीं ना कहीं बांकेबिहारी मार्केट के व्यापारियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूला दिये ।
बांकेबिहारी मार्केट के व्यापारी द्वारकेश अग्रवाल ने बताया कि वीकेंड और त्योहारों के समय पर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है जिसके कारण भीड़ का दबाव इतना होता है कि दुकान खोलकर बिक्री करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि श्रद्धालु परेशान होकर जब भीड़ के दबाव में फंस जाता है तो वह जबरन दुकानों में घुस जाता हैं जिसके चलते कई बार दुकानों में नुकसान हो जाता है, इसी कारण वीकेंड व त्योहारों के समय पर बांके बिहारी मार्केट के कई व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर देते हैं, बताया कि भारी भीड़ के चलते उनकी दुकान से बिक्री भी नहीं हो पाती है, कई बार तो उनका पूरा दिन श्रद्धालुओं को पानी पिलाने और दुकान की सुरक्षा करने में ही निकल जाता है ।