वृन्दावन के साथ ही कस्बा राया में भी बने जाम के झाम के हालात
वृन्दावन के साथ ही कस्बा राया में भी बने जाम के झाम के हालात
-रविवार को पूर्णमासी की बजह से दिनभर जाम से जूझता रहा कस्बा राया
मथुरा । जनपद में वीकेंड के दिन वृंदावन में तो जाम के झाम की स्थिति पहले से ही परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन अब कस्बा राया में भी रविवार के दिन मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो जाता है, हालात ऐसे हो जाते हैं कि लोगों को कुछ दूरी तय करने के लिए घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है, कस्बा राया में इस रविवार को भी यही स्थिति देखने को मिली, रविवार को कस्बे में लगा जाम शाम को करीब चार बजे जाकर खुल सका जब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली ।
यूं तो राया में जाम लगना एक आम बात हो गई है लेकिन रविवार को गर्मी में लगे भीषण जाम ने लोगों को व्यवस्थाओं को कोसने के लिए मजबूर कर दिया, राया में हाथरस मार्ग पर राया कट तक व दूसरी तरफ कोयल तक, मांट मार्ग पर नीमगांव चौराहा तक व सादाबाद एवं बलदेव मार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी रही, स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार को पूर्णिमा होने की वजह से राधारानी मंदिर जाने वाले भक्तों की संख्या अधिक रही, वहीं रविवार को ट्रेन की संख्या भी अधिक होने से रेलवे फाटक बंद होने पर जाम के हालात बने रहे ।
उधर अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक भी जल्दी में रॉन्ग साइड वाहन ले जाते हैं जिससे दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रुक जाता है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि फुटपाथ पर हो रहा अतिक्रमण भी जाम बढ़ा देता है, मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहने से गलियों में होकर जाने वाले शॉर्टकट भी सभी लोगों को मालूम हो गए हैं जिसकी वजह से रविवार को शॉर्टकट रास्ते भी ब्लॉक दिखायी दिये और लोगों को वहां से भी लौटना पड़ा जबकि गलियों में गाड़ियों की आवाजाही से बाइक सवार व पैदल राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा ।