भगवान जगन्नाथ का 108 घड़ों के जल से कराया गया स्नान
भगवान जगन्नाथ का 108 घड़ों के जल से कराया गया स्नान
-प्रभु का 15 दिनों तक चलेगा औषधि और गर्म खानपान की वस्तुओं से उपचार
वृन्दावन (मथुरा) । रविवार को परिक्रमा मार्ग स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में ठाकुर जी को ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए एकादश फल और 108 घड़ों के जल से स्नान कराया गया, सेवायत स्वामी ज्ञानप्रकाश महाराज के मुताबिक ज्येष्ठ माह की भीषण तपिश झेलने के कारण भगवान को ठंडक प्रदान करने के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा को जल यात्रा सेवा का आयोजन होता है, विधि विधान से भगवान जगन्नाथ को सहस्र धारा स्नान कराया जाता है जिससे प्रभु को गर्मी से राहत मिल सके ।
मान्यता है कि स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ को बुखार चढ़ जाता है और ठाकुर जी अस्वस्थ हो जाते हैं, ज्ञानप्रकाश महाराज ने बताया कि भगवान को स्वस्थ करने के लिए परंपरानुसार उनका जड़ी-बूटी, औषधि और गर्म पदार्थों का ही भोग लगाया जाता है जिससे प्रभु का उपचार हो सके, तब कहीं जाकर भगवान 15 दिन पश्चात भक्तों को दर्शन देते हैं, स्वस्थ होकर ठाकुर जी रथ पर सवार होकर अपने भक्तों के बीच जाकर भक्तों को दर्शन देते हैं ।
उन्होंने बताया कि रथयात्रा महोत्सव इस बार 20 जुलाई को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे, इस नगर भ्रमण कार्यक्रम में काफी दूर से श्रद्धालु उपस्थित होते हैं, साथ ही पूरे नगर में जगह-जगह पर रथ यात्रा का स्वागत किया जाता है और साथ ही प्रसाद स्वरूपी खानपान की वस्तुएं भक्तों को वितरित की जाती हैं ।