जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण
-करीबन 32 लाख की लागत से होगा सीसी सड़क व ईंट खरंजा का निर्माण
मथुरा । जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर रहे हैं, वह लगातार अपने कार्यालय पर जनता चौपाल का आयोजन कर रहे हैं, वहीं गांवों में पहुंचकर लोगों से बात कर रहे हैं जिससे उनकी मूल समस्याओं को समझा जा सके और उनका समाधान किया जा सके, सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत निधि से बनी सीसी सड़क एवं ईंट खरंजा कार्य का लोकार्पण करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास को कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी ।
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ग्राम नगरी पहुंचे और हरमुख इंटर कॉलेज से रामपुर मोड की ओर सीसी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया, इस सड़क की लम्बाई लगभग 250 मीटर एवं लागत 16 लाख 32 हजार रुपए है, कहा कि लंबे समय से चली आ रही लोगों की दिक्कत के मद्देनजर इस सड़क का निर्माण कराया गया है, ग्राम नगरी में हरमुख इंटर कॉलेज से रामपुर मोड तक इसकी लम्बाई लगभग 250 मीटर है, सड़क के किनारे नालियां भी बनाई गई हैं जिससे जलभराव नही होगा ।
उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं, सड़क की गुणवत्ता के लिए संबंधित विभागीय जिम्मेदारों को सराहना भी की, उसके पश्चात वह खंड गोवर्धन के ग्राम पंचायत पूरा पहुंचे, जहां उनका ग्रामीणों ने जोशीले अंदाज में स्वागत किया, उन्होंने जाजमपट्टी ओल रोड से नगला हेतराम की ओर ईंट खरंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया, इस खरंजा के लम्बाई लगभग 700 मीटर एवं लागत 15 लाख 66 हजार 800 है, उन्होंने बताया कि लम्बे समय से लोगों को खरंजा नही होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ।