नगर निगम के वार्ड 34 में अटका हुआ है सड़क निर्माण का कार्य
नगर निगम के वार्ड 34 में अटका हुआ है सड़क निर्माण का कार्य
-नवनिर्वाचित पार्षद से भी कर चुके हैं स्थानीय लोग गुहार, नही हो रही सुनवाई
मथुरा । जहां एक ओर मथुरा वृंदावन नगर निगम के अधिकारी नगर निगम को श्रेष्ठ बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के वार्ड 34 में सडक निर्माण का कार्य करीबन एक महीने से अटका हुआ है, यदि बरसात शुरू होने से पहले काम पूरा नहीं हुआ तो लोगों के लिए मुश्किलें बढेंगी, वार्ड 34 के गोविंद कुंड के निकट सरस्वती शिक्षा निकेतन से गौडिया मठ तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन बड़े ही जोर शोर के साथ किया गया था जो एक महीने से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है ।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि करीब एक महीने पहले इस सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन हुआ था जिसमें ठेकेदार के द्वारा टाइल उखाड़कर सड़क का कार्य प्रारंभ कर दिया था लेकिन बीच में चुनाव आ आये जिससे निर्माण कार्य रुक गया और ठेकेदार के द्वारा काम को फिर से शुरू नहीं कराया गया है, क्षेत्रवासियों ने नवनिर्वाचित पार्षद से तमाम बार इसकी शिकायत की है उसके बावजूद भी कार्य फिर से प्रारंभ नहीं हुआ है, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण कार्य से पहले गली में पानी की सुविधा मुहैया कराने की बात रखी थी जिसके लिए नगर निगम को भी कई बार सूचित किया गया है, नगर निगम उनकी सुनने को तैयार नहीं है और जब वह ठेकेदार से इस संबंध में बात करते हैं तो ठेकेदार आजकल करके लोगों की बात को अनसुना कर देता है ।