बिना मान्यता के बड़ी संख्या में चल रहे हैं स्कूल, आठ को सौंपे नोटिस
बिना मान्यता के बड़ी संख्या में चल रहे हैं स्कूल, आठ स्कूलों को सौंपे नोटिस
-शिकायत मिलने के बाद डीआईओएस द्वारा की गई कार्यवाही, दी चेतावनी
लम्बे अरसे से शिक्षा विभाग पर लगते रहे हैं इस स्कूली फर्जीवाड़े के गम्भीर आरोप
मथुरा । जनपदभर में संचालित हो रहे निजी स्कूलों में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल भी हैं जो बिना किसी भी मान्यता के ही संचालित हो रहे हैं, ऐसे स्कूलों के संचालकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है, ऐसे बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं, हालांकि गाहेबगाहे शिक्षा विभाग द्वारा कभी कभार कार्यवाही का चाबुक चलाया जाता रहा है, इसी श्रृंखला में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद में बिना मान्यता के संचालित हो रहे आठ विद्यालयों को नोटिस थमा दिये हैं जिसके बाद बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन कर रहे संचालकों में हडकंप की स्थिति बनी हुई है ।
जनपद में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं, जो किसी भी बोर्ड की मान्यता प्राप्त किये बिना ही संचालित हो रहे है और तो और 12वीं तक बिना किसी भी भय के निर्भीक होकर कक्षाएं चला रहे हैं, ऐसे विद्यालय अक्सर अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं अन्य विद्यालयों में कराने के साथ ही मनमानी फीस भी वसूलते हैं जिन्हें अपने ऊपर किसी भी कार्यवाही का कोई भय नहीं रहता है, जिलास्तर पर अप्रैल महीने से लेकर अब तक 8 विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नोटिस जारी हुए हैं, इन विद्यालयों की कई बार शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक को मिल चुकी है लेकिन इन विद्यालयों ने अपने यहां चलने वाली कक्षाओं का संचालन बंद नहीं किया ।
श्री आरपी शर्मा माध्यमिक विद्यालय खानपुर महावन को सिर्फ हाईस्कूल तक की ही मान्यता प्राप्त है लेकिन यहां 12वीं तक की कक्षाएं निरंतर चलाई जा रही हैं, डॉ0 बी0 आर0 अंबेडकर इंटर कॉलेज अलीपुर खेरिया महावन विद्यालय को इंटर कला वर्ग की मान्यता प्राप्त है लेकिन इसमें विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं को भी शिक्षा दी जा रही है, श्रीमती शिमला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसीटी मांट विद्यालय को भी सिर्फ हाईस्कूल की ही मान्यता प्राप्त है लेकिन इसमें भी 12वीं तक की शिक्षा दी जा रही है, इस विद्यालय के खिलाफ कई बार शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां दर्ज कराई गई, विभाग द्वारा इस स्कूल को कई बार नोटिस जारी हुए हैं इसके बावजूद इस विद्यालय में आज भी 12वीं तक की कक्षाएं लगातार चल रही है ।
पन्नालाल इंटर कॉलेज बेरी फरह को सिर्फ आठवीं तक की मान्यता प्राप्त है इसके बावजूद इस विद्यालय में 12वीं तक की कक्षाएं लगातार चलाई जा रही है, न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल धोली प्याऊ मथुरा विद्यालय को आठवीं तक की ही मान्यता प्राप्त है लेकिन इसमें दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जोकि नियम के विरुद्ध है, रियल पब्लिक स्कूल चंद्रपुरी मथुरा भी आठवीं तक मान्यता प्राप्त होने के बावजूद दसवीं तक के बच्चों को शिक्षा दे रहा है और रियल इंटरनेशनल स्कूल अडूकी को तो किसी भी बोर्ड की मान्यता नहीं है फिर भी यह विद्यालय दसवीं तक शिक्षा प्रदान कर रहा है, ब्रजधाम विद्या मंदिर टैकमैन सिटी कॉलोनी हाईवे को किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं है फिर भी यह विद्यालय नियमों को ताक पर रखकर एक से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहा है, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि इन सभी विद्यालयों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, इसके बाद भी यदि कक्षाएं संचालित मिलती हैं तो सभी विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी ।