मुन्ना मलिक बने नगर निगम में सपा पार्षद दल के नेता, हुई घोषणा
मुन्ना मलिक बने नगर निगम में सपा पार्षद दल के नेता, हुई घोषणा
-नवनिर्वाचित सपा पार्षद दल के नेता ने जनहित में कार्य करने का दिया आश्वासन
मथुरा । नगर निगम मथुरा वृन्दावन की बोर्ड बैठक से पहले समाजवादी पार्टी ने पार्षद दल के नेता का चयन कर दिया है, समाजवादी पार्टी के सभी पार्षदों ने वार्ड 31 से पार्षद मुन्ना मलिक के नाम पर सहमति जताई जिसके बाद पार्षद मुन्ना मलिक के नाम पर मुहर लगा दी गई, समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल ने नगर निगम के समाजवादी पार्टी पार्षद दल का नेता चुनने और बूथ कमेटियों के गठन के लिए होटल हीरा इन्विटेशन डेम्पियर नगर पर बैठक बुलाई थी जिसमें दो पार्षदों के नाम पर चर्चा हुई, दोनों पार्षदों के नाम पर रायशुमारी की ।
पार्षद दल के नेता के नाम पर लंबी चर्चा के बाद पार्षद मुन्ना मलिक के नाम पर सहमति बन गई, मुन्ना मलिक को समाजवादी पार्षद दल का नेता चुन लिया गया, पार्षद मुन्ना मलिक ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभायेंगे, जनहित के मुद्दों को सदन में उठाने का काम करेंगे, महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल, अब्दुल मलिक, ठा0 किशोर सिंह, अनिल अग्रवाल, शिवकुमार यादव, डॉ0 अबरार हुसैन, डॉ0 राजन रिजवी, मनोज गोयल, रामधन गुर्जर, रवि यादव, अभिषेक यादव, भगवती चतुर्वेदी, नारायण दास यादव, बल्लभ भाई कुशवाहा, गुड्डू खान, पवन चौधरी, कमरुद्दीन मलिक, रवि कुमार, शबनम कुरैशी, अनिल वर्मा, अन्नू भाई, आरिफ कुरैशी, शाहिद अल्वी, कदीर कुरैशी, नजर पहलवान, बॉबी कुरैशी आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।