पुरानी पेंशन बहाली की मांग को होगा देशव्यापी आंदोलन, बनाई रणनीति
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को होगा देशव्यापी आंदोलन, बनाई रणनीति
-केंद्रीय राज्य कर्मचारी और शिक्षक संगठनों ने किया सयुंक्त मंच का गठन, संयोजक घोषित
मथुरा । पुरानी पेंशन की बहाली के लिए देशव्यापी आंदोलन चल रहा है जिसको लेकर केंद्रीय राज्य कर्मचारी व शिक्षक संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच का गठन राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर किया जा चुका है, तहसील सदर के सभाकक्ष में सभी शिक्षक व कर्मचारियों सहित ऑल इंडिया नार्थ सेंट्रल रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें रेलवे यूनियन से डी0 के0 गोयल और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से छेदा लाल को संयोजक तथा अशोक लवानिया (प्राथमिक शिक्षक संघ), अतुल सारस्वत (जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ), दिलीप कुमार बागला (कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ), सुनील कुमार उपाध्याय (डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ), व बलबीर सिंह (लेखपाल संघ) को सह संयोजक घोषित करते हुए विभागीय संगठनों से सदस्य संयोजक नामित किए गये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त मंच के प्रांतीय सदस्य संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद डी0 एस0 दीक्षित द्वारा मंच के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए पुरानी पेंशन लागू करने हेतु आंदोलन की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार आंदोलन के लिए समस्त पदाधिकारियों को आह्वान किया गया कि आंदोलन की सफलता हेतु ब्लॉक स्तर तक बैठकें आयोजित करना सुनिश्चित करें, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आगरा मंडल अध्यक्ष विकास चौहान द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा मथुरा हेतु राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष छेदा लाल को परिषद का जिला संयोजक तथा सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश से हरीश शर्मा व संभागीय परिवहन संघ से अजय कुमार को सह संयोजक नामित किया गया, बैठक में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत, लक्ष्मी नारायण, मनोज कुमार शर्मा, गौरव यादव, विनोद कुमार, अनिल कुमार, सूर्यवीर सिंह, रविंद्र चौधरी, सुधीर सोलंकी, अशोक कुमार, कपिल यदुवंशी, सादिया खान व अन्य शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे ।