मुडिया मेला : वर्दी में नजर आएंगे सभी सरकारी कर्मचारी
मुडिया मेला : वर्दी में नजर आएंगे सभी सरकारी कर्मचारी
-पंचायती राज विभाग के 570 सफाईकर्मियों की हरे रंग में रहेगी ड्यूटी
मथुरा । जिला प्रशासन द्वारा मुडिया मेला की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं, इस बार मुड़िया मेले में जिला प्रशासन कुछ नये प्रयोग करने जा रहा है जिसके तहत मेला में ड्यूटी पर तैनात किये जा रहे सभी कर्मचारी ड्रेसकोड में नजर आयेंगे, इतना ही नहीं सभी विभागों के लिए अलग-अलग रंग की ड्रेस निर्धारित की गई हैं जिससे कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों को आसानी से चिन्हित किया जा सके और उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चत की जा सकें ।
मेला में अधिक भीडभाड होने पर सफाई और इसी तरह की दूसरी व्यवस्थाओं का जिम्मा सम्हाले कर्मचारी ड्यूटी पाइंट पर भीड का हिस्सा बन जाते हैं, ऐसे में उन्हें चिन्हत करना भी आसान नहीं होता है, जिलाधिकारी पुलकित खरे ने 27 जून से चार जुलाई तक चलने वाले मुडिया मेला को लेकर पहल की हैं जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोवर्धन को पत्र लिखा है, पत्र में कहा गया है कि पंचायत राज विभाग के अंतर्गत जनपद के गांवों में तैनात सफाईकर्मियों की ड्यूटी मुडिया मेला में निर्धारित पाइंट्स पर लगाई गयी है, ऐसे सफाई कर्मचारियों की संख्या करीब 570 रहेगी, उन्होंने सहायक विकास अधिकारी गोवर्धन को निर्देशित किया है कि हरे रंग की 570 जैकेट इन सफाईकर्मियों को उपलब्ध कराई जायें ।