गोवर्धन मल्टीस्टोरी पार्किंग का हुआ निरीक्षण, विप्रा अधिकारियों के छूटे पसीने
पर्यटन मंत्रालय की टीम ने गोवर्धन मल्टीस्टोरी पार्किंग का किया निरीक्षण
-जॉइंट डायरेक्टर निशा सिंह के नेतृत्व में पहुँची टीम, दीवारों से गिरे टाइल की ली फोटो
-निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल, विप्रा के आला अधिकारियों के छूटे पसीने
मथुरा । गुरुवार को भारत सरकार पर्यटन के ज्वाइंट डायरेक्टर गोवर्धन पहुंची, जिला पर्यटन अधिकारी और विकास प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मल्टीस्टोरी पार्किंग, सुलभ शौचालय, मानसी गंगा, चंद्र सरोवर का निरीक्षण किया, ज्वाइंट डायरेक्टर ने मल्टीस्टोरी पार्किंग की दीवार से गिरी टाइल और छत से पानी के रिसाव वाले प्वाइंट के फोटोग्राफ लिए तथा इन प्वाइंट पर पहुंचते ही विकास प्राधिकरण के अधिकारियों में खलबली मच गई और इधर उधर बगलें झांकने लग गये ।
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ज्वाइंट डायरेक्टर निशा सिंह गुरुवार को दिलीप सिंह के साथ गोवर्धन पहुचीं, जिला पर्यटन अधिकारी डी0 के0 शर्मा सहित विकास प्राधिकरण के एई राजीव माहेश्वरी, अनिल सिंह आदि के साथ मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल का बिंदुवार निरीक्षण किया, जॉइंट डायरेक्टर ने बारीकी से निरीक्षण कर मल्टी स्टोरी पार्किंग की दीवार से गिरी टाइल और बस स्टैंड की छत से पानी के रिसाव वाले प्वाइंट के फोटोग्राफ लिए जिससे विकास प्राधिकरण के अधिकारियों में खलबली मच गई, अधिकारी अपनी नाकामी छुपाने के लिए इधर-उधर बगलें झांकने लगे ।
इसके उपरांत ज्वाइंट डायरेक्टर ने मानसी गंगा और पारासोली में चंद्र सरोवर का निरीक्षण किया, मानसी गंगा के दूषित पानी एवं जर्जर घाटों पर नाराजगी जताई, केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की जॉइंट डायरेक्टर निशा सिंह इसकी रिपोर्ट पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार को देंगी, उन्होंने बताया कि भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की टीम ने मल्टी स्टोरी पार्किंग, मानसी गंगा, चंद्र सरोवर का निरीक्षण किया है, मल्टीस्टोरी पार्किंग की दीवार से गिरी टाइल और छत से पानी के रिसाव वाले प्वाइंट के फोटोग्राफ उन्होंने लिए हैं, वह इसकी रिपोर्ट केंद्र शासन को देंगी ।