श्यामा दीदी आश्रम में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
श्यामा दीदी आश्रम में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
-भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के बैनरतले 130 माताओं के किया गया चिकित्सा परीक्षण
मथुरा । गुरुवार को भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के बैनरतले पानीघाट स्थित हरे राधे करुणामई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्यामा दीदी विधवा आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे चिकित्सकों द्वारा वृद्ध विधवा व असहाय माताओं की जांच कर उन्हे आवश्यक परामर्श दिये गये, इस दौरान लगभग 130 माताओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त किया ।
आश्रम की संस्थापिका श्यामा दासी ने बताया कि विगत कई वर्षों से माताओं की सेवा की जा रही है, माताओं को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के उद्देश्य से भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया गया, हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट कार्डिनेटर अभिषेक अग्रवाल ने बताया की संस्था द्वारा लेट दम सी प्रोजेक्ट के अंर्तगत गरीब व असहाय लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किए जा रहे है, आज पानीघाट स्थित श्यामा दासी दीदी विधवा आश्रम में चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे माताओं के नेत्र परीक्षण के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, डेंटल आदि रोगों की जांच की गई है, कुछ माताओं में मोतिया बिंद की कमी पाई गई जिनका निशुल्क आपरेशन किया जायेगा, इसके अलावा अन्य माताओं को दवा देकर आवश्यक परामर्श दिये गये, शिविर में आश्रम व्यवस्थापक मंजूनाथ किनी के अलावा चिकित्सकों की टीम में सुरपति प्रभु, मंगल प्रभु, राधे प्रभु, अंकुर प्रभु, पूनम, खुशबू, आदि मौजूद थे ।