जवाहर बाग होगा गुलजार, प्रतिदिन होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
मथुरा का जवाहर बाग होगा गुलजार, प्रतिदिन होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
-जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देशन में शुरू हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहल
-प्रतिदिन शाम को दो घंटे होंगे कार्यक्रम, शनिवार को स्कूली बच्चे देंगे अपनी प्रस्तुति
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गूंजेगा जवाहर बाग का ओपन एयर थिएटर
मथुरा । उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बाग जवाहर बाग अब गुलजार हो रहा है, जवाहर बाग में शाम के समय प्रतिदिन दो घंटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच जून को जिला उद्यान समिति की बैठक हुई थी जिसमें निर्देशित किया गया था की प्रत्येक शनिवार शाम छह से आठ जवाहर बाग के ओपन एयर थिएटर पर स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायें ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे की इस नई पहल पर 10 जून को शाम छह से आठ बजे तक जवाहर बाग में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सभी जनपदवासी कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये है, जवाहर बाग में प्रवेश निशुल्क होगा, डीएम की इस नई पहल से सम्पूर्ण जवाहर बाग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कला के प्रदर्शन से बच्चो की प्रतिभा निखरेगी, उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा तथा यही बच्चे देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल जैत, हाईस्कूल भद्रवान तथा महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार जिला प्रशासन सांस्कृतिक क्षेत्र एवं कला को बढ़ावा देने हेतु कटिबद्ध है, प्रत्येक शनिवार शाम छह से आठ जवाहर बाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, इसी के दृष्टिगत शनिवार के समारोह में आमजनमानस को आमंत्रित किया गया है, डीएम पुलकित खरे ने आम लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी आयें और बच्चो की प्रतिभा का अवलोकन करे, उन्हें प्रोत्साहित करे और इस पहल को सफल बनाएं ।