मुड़िया मेला : एडीएम प्रशासन ने अधीनस्थों संग की बैठक, दिये निर्देश
मुड़िया मेला : एडीएम प्रशासन ने अधीनस्थों संग की बैठक, दिये निर्देश
-एडीएम विजय शंकर दुबे ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग का किया बारीकी से निरीक्षण
मथुरा । एडीएम प्रशासन ने मुड़िया मेला की तैयारियों को लेकर गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत आदि विभागों को समय रहते व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिये, शुक्रवार को एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे, संबंधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर दिशा निर्देश दिये ।
एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे ने संबंधित अधिकारियों के साथ गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया, कच्चे परिक्रमा मार्ग पर मिट्टी डालने में तेजी लाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के जेई राहुल शर्मा को दिये, जल निगम के अधिकारियों को नाला निर्माण व सफाई के निर्देश दिये, सीओ राममोहन शर्मा, इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई, अधिशाषी अधिकारी आलोक वर्मा, एक्सईएन वीरेंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी शुभम अग्रवाल, सहायक चिकित्सा अधिकारी सचिन शर्मा, जेई राहुल शर्मा, डीएफओ, एआरएम मदन मोहन शर्मा आदि उपस्थित थे ।
वहीं दूसरी ओर गुरु पूर्णिमा पर करोड़ी मुड़िया पुर्णिमा मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के आने के साथ ही बड़ी संख्या में परिक्रमार्थियों लगाने की योजना के बावजूद आन्यौर गिरिराज परिक्रमा मार्ग में नालियां टूटी पड़ी हुई हैं, नालियों का गंदा पानी परिक्रमा मार्ग पर बह रहा है, गिरवर निकुंज के सामने गंदे पानी से उठती दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान हैं, इस ओर नगर पंचायत कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है, उधर एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे ने बताया कि मुडिया मेला की तैयारियों को लेकर निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की है, बैठक में व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं ।