भव्य श्रीराम मंदिर की आधारशिला का रामलीला मैदान में हुआ शिलान्यास
भव्य श्रीराम मंदिर की आधारशिला का रामलीला मैदान में हुआ शिलान्यास
-दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में निर्माणाधीन भवन का किया गया भूमि पूजन
मथुरा । श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में श्री रामलीला मैदान में निर्माणाधीन भवन में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया गया, सुरेश चन्द्र अग्रवाल की स्मृति में भव्य राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला वात्सल्य मूर्ति पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के सानिध्य में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के मुख्य आतिथ्य में आधारशिला का भूमि पूजन किया गया ।
दीदी मां ऋतम्भरा ने कहा कि धन का प्रयोग सद्कार्य में करने से सुख, यश, कीर्ति में बृद्धि होती है, रामलीला सभा के प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग ने रामलीला के इतिहास को बताते हुये प्रारम्भ से अब तक वस्तुस्थिति व क्रियाकलापों से सभी को अवगत कराया, उन्होंने ने कहा कि सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल समर्पित भाव से इस भवन की भव्यता को मूर्त देने के लिये समर्पित भाव से जुटे हुए है, बनवारीलाल अग्रवाल, दीनानाथ चौधरी, प्रमोद गर्ग, कन्हैयालाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राजीव अग्रवाल बृजवासी, सुभाष चन्द्र, प्रचार मंत्री शशांक पाठक, चौधरी त्रिलोकीनाथ, प्रेम अग्रवाल, महावीर मित्तल, उमेश, कृष्णमुरारी, अमित भारद्वाज, अनूप गर्ग, राजेन्द्र खण्डेलवाल, मयंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजय मास्टर, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, ऋषभ जैन, विजय बहादुर सिंह, डा0 डीडी गर्ग, गोविन्द चित्रकार, विवेक अग्रवाल, अनिल मित्तल, योगेष अग्रवाल, राजनारायण गौड़, राजू शर्मा, संजय बिजली वाले, गोविन्द सजावट आदि मौजूद थे ।