पहलवानों के पक्ष में हुआ प्रदर्शन, चलेगा सात दिवसीय हस्ताक्षर अभियान
पहलवानों के पक्ष में हुआ प्रदर्शन, चलेगा सात दिवसीय हस्ताक्षर अभियान
-मथुरा महानगर विकास समिति ने आन्दोलन का किया आगाज़, लोगों से समर्थन की अपील
मथुरा । मथुरा महानगर विकास समिति के बैनरतले शहर कोतवाली के सामने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई, पहलवानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बृजभूषण को जेल भेजने व बेटियों को न्याय दिलाने की मांग की ।
मथुरा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश आनंद पापे, किसान नेता पवन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रूपा लवानिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को शीघ्र जेल भेजा जाये, देश की बेटियों को न्याय दिया जाये, बेटियों के समर्थन में महानगर में सभी बाजारों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा, अगर बेटियों को जल्द न्याय नहीं मिला तो मथुरा महानगर के हर चौराहे पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को जेल भेजने की मांग के लिए धरना प्रदर्शन किए जायेंगे ।
उन्होंने कहा कि दुकान-दुकान और घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षर कराए जायेंगे, उसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा, केंद्र सरकार बृजभूषण को जल्द ही जेल भेजे नहीं तो समिति के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, मथुरा नगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद, नगर मीडिया प्रभारी कृष्णा गुप्ता, व्यापारी नेता सोनू आनंद, प्रभात चतुर्वेदी, राजेश, छोटू, मारियो, धोनी, अकबर खान, फैजान कुरैशी आदि मौजूद थे ।