गोवर्धन : नो व्हीकल जोन में वाहनों के प्रवेश से लग रहा जाम
गोवर्धन : नो व्हीकल जोन में वाहनों के प्रवेश से लग रहा जाम
-पंडा, पुरोहित और पुलिस के गठजोड़ से वाहनों को मिल रहा परिक्रमा मार्ग में प्रवेश
मथुरा । गोवर्धन में नो व्हीकल जोन परिक्रमा मार्ग में वाहनों के प्रवेश से अक्सर जाम के हालात बनते हैं, भीषण गर्मी में जाम के बीच फंसे श्रद्धालु परेशान रहते हैं लेकिन कुछ कर नहीं सकते, श्रद्धालु व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं, शनिवार को दसविसा मानसी गंगा गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश से जाम के हालात पैदा हो गये ।
परिक्रमार्थी श्रद्धालु भक्त भीषण गर्मी में वाहनों के जाम के बीच करहाते नजर आये, एक न्यायिक अधिकारी की गाड़ी भी जाम में फंस गई, इससे परिक्रमा मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया, तिराहा चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट से नदारद थे, एकता तिराहा से पंडा श्रद्धालुओं के वाहनों को पुलिसकर्मियों से मिलकर नो व्हीकल जोन परिक्रमा मार्ग में प्रवेश कराते हैं, पंडा श्रद्धालुओं की गाड़ियों में बैठकर दानाघाटी मंदिर, मानसी गंगा मुखारविंद मंदिर के आलावा परिक्रमा लगवाते हैं, इससे परिक्रमा मार्ग पर जाम के हालात उत्पन्न हो रहे हैं, सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा यात्रियों के वाहनों में बैठकर नो व्हीकल जोन में वाहनों को प्रवेश कराने की जानकारी मिली है, इसकी जांच कराई जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।