हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
-भाकियू टिकैत गुट ने विरोध व्यक्त करते हुए की जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर हरियाणा में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि किसानों पर फर्जी केस लगाए गए हैं, जबरन किसानों को जेल भेजा जा रहा है, उन्होंने कहा कि मथुरा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर हम हरियाणा सरकार के इस किसान विरोधी कदम की कड़ी आलोचना करते हैं ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद ने कहा कि हरियाणा में सूरजमुखी की फसल की उचित एमएसपी की मांग किसान कर रहे हैं, किसानों पर हरियाणा सरकार ने जो अत्याचार किया है, उसे सहन नहीं किया जायेगा, लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने के साथ ही किसानों पर लगाये गये मुकदमों को भी वापस लिया जाये, सभी किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाये ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है, इस सरकार ने किसान हित के लिए कुछ भी नहीं किया है, सिर्फ किसानों का शोषण किया है, देश का अन्नदाता बर्बादी के कगार पर है लेकिन केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं, निर्दोष किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों को हरियाणा सरकार बर्खास्त करे, इस दौरान चित्रसेन मौर्य, सूरज निषाद, विनोद निषाद, मुकुट बिहारी निषाद, मेहताब सिंह, देवी सिंह, सुनील चौधरी, फैजान कुरैशी आदि मौजूद थे ।