ठगी : "हवा" के इलाज के बहाने माल लेकर ठग हुए हवा हवाई
ठगी : "हवा" के इलाज के बहाने माल लेकर ठग हुए हवा हवाई
-राया में हुई महिला से ठगी की घटना, सोने, चांदी व नगदी लेकर रफूचक्कर हुए ठग फरार
मथुरा । आजकल ठगी के भी नये-नये तरीके अपनाये जा रहे हैं, ऐसे अजब-गजब तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी की जाती है कि ठगी के शिकार होने वाले को कुछ समय तक तो अपने साथ ठगी होने तक एहसास नहीं हो पाता है, ऐसे ही एक मामले में एक महिला और उसके परिवार पर हवा का साया होने का विश्वास दिलाते हुए दो शातिर ठग महिला के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गये, राया थाना क्षेत्र के मांट क्रॉसिंग के समीप मायके से आयी महिला ठगी की शिकार हो गई, ठग महिला से सोने के झुमके, चेन व नगदी लेकर फरार हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शातिरों की तलाश शुरू कर दी है ।
पीड़ित महिला शैलेश पत्नी जगवीर सिंह निवासी गांव रजाबल थाना इगलास अलीगढ़ से अपनी ससुराल पटलोनी बलदेब 12 वर्षीय बेटे ललित के साथ टेम्पो से जा रही थी जिसमें पहले से बैठे दो युवक उसे अपनी बातों में फंसाकर राया तक ले आये और राया के मांट रेलवे क्रॉसिंग के समीप दोनों युवकों ने महिला से कहा कि उसके व उसके परिवार पर ऊपरी हवा का साया है जिसे वह सही कर सकते हैं, महिला से शातिरों ने उसके जेवरात उतरवाकर पर्स मे रख लिए एवं महिला को मुड़कर नही देखने और आगे चलने के लिए कहा कुछ कदम चलकर महिला जब वापस उनके पास आने के लिए मुड़ी, तब तक दोनों युवक महिला का सामान नकदी लेकर चंपत हो चुके थे, महिला ने घटना से परिजनों को अवगत कराया, परिजन महिला को लेकर थाना राया पहुंचे, घटना की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर को दी, पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये और अज्ञात युवकों तलाश मे जुटी गई है ।