श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा ब्रज क्षेत्र में चलाई जायेगी मुहिम
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा ब्रज क्षेत्र में चलाई जायेगी मुहिम
-श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन पकड़ेगा तीव्रता, दो लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने की होगी मुहिम
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मभूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने एवं भव्य मंदिर निर्माण को समर्पित श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन हरिदसीय संप्रदाय के संत महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज के नेतृत्व में गोपाल खार परिक्रमा मार्ग स्थित भागवत मंदिर में किया गया, इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा के साथ-साथ न्यास के आगे के कार्यों की भी जानकारी दी गई, मुनेश गौतम को न्यास का ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य बद्रीश ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास आगामी माह में संपूर्ण ब्रज चौरासी कोस में सनातन स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अवैध अतिक्रमण, इस्लामिक कट्टरता एवं मुगलों द्वारा किये गये अत्याचार से अवगत कराकर भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण के अभियान से दो लाख 51 हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान चलायेगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बताया कि इस यात्रा को ब्रज के प्रत्येक गांव में निकाला जायेगा, समापन के अवसर पर विशाल धर्म संसद आयोजित की जायेगी जिसमें देश के प्रख्यात संतो को आमंत्रित किया जायेगा, प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मुनेश गौतम, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेश पाठक आदि मौजूद थे ।