स्वामी दया मुनि शास्त्री महाराज को ओढ़ाई गई महंताई की चादर
स्वामी दया मुनि शास्त्री महाराज को ओढ़ाई गई महंताई की चादर
-श्रीवृंदावन अंध महाविद्यालय में आश्रम प्रमुख संघ ने किया आयोजन
मथुरा । श्री धाम वृंदावन के गुरुकुल मार्ग के राधा निवास स्थित श्रीवृंदावन अंध महाविद्यालय में स्वामी दया मुनि शास्त्री महाराज को महंताई की चादर आश्रम प्रमुख संघ के तत्वाधान में ओढ़ाई गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी कृष्ण मुनि शास्त्री महाराज एवं स्वामी संत दास महाराज ने बताया कि आज एकादशी के पावन अवसर पर स्वामी दया मुनि शास्त्री महाराज को श्रीवृंदावन अंध महाविद्यालय की महंतायी सौंपी गई है ।
उन्होंने कहा कि हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि वह इस आश्रम की व्यवस्था को बनाए रखेंगे एवं अपने धर्म का पूर्ण रूप से पालन करेंगे, आश्रम प्रमुख संघ वृन्दावन के तत्वाधान में चादर ओढाने का कार्यक्रम किया गया, स्वामी दया मुनि शास्त्री महाराज ने बताया कि सभी संत समाज का उन पर जो विश्वास है, वह उसका सदैव सम्मान करेंगे एवं इस आश्रम की ख्याति को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान भी देंगे, आज के समय में चकाचौंध से भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपने कर्तव्य से विमुख हो जाते हैं लेकिन मेरे द्वारा अपने धर्म का निष्ठा पूर्वक पालन किया जायेगा ।