मुड़िया मेला : सुपर जोन, जोन और सेक्टरों तीन क्षेत्रों में किया गया विभाजित
मुड़िया मेला : सुपर जोन, जोन और सेक्टरों तीन क्षेत्रों में किया गया विभाजित
-एसडीएम, सीओ, तहसीलदार और इंस्पेक्टर ने किया मंथन, सूची की तैयार
मथुरा । जिला प्रशासन द्वारा गोवर्धन में लगने वाले पांच दिवसीय मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, इस मेले को राजकीय मुडिया मेला के रूप में दर्ज किया गया जिसका सुपर जोन, जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है, सूची अधिकारियों ने तैयार कर ली है, इस बार प्रशासन का पहले की अपेक्षा सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस है, परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस सीसीटीवी से आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी करेगी, इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है ।
बृहस्पतिवार को राजकीय मुड़िया मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम कमलेश कुमार गोयल, सीओ राममोहन शर्मा, तहसीलदार अजीत कुमार, इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई ने मंथन किया, थाना परिसर में अधिकारियों ने मेला क्षेत्र को सुपर जोन, जोन व सेक्टरों में विभाजित करने के लिए प्वाइंट निर्धारित किये गये, जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय से चर्चा के बाद सेक्टर, जोन और सुपर जोन की सूची फाइनल होगी, उसके उपरांत सभी तिराहे चौराहों पर संकेतक बोर्ड एवं फ्लेक्स लगाए जायेंगे, इस बार 60 सेक्टरों के प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं ।