योग सप्ताह : शहर से लेकर गांव तक में हो रहे हैं आयोजन
योग सप्ताह : शहर से लेकर गांव तक में हो रहे हैं भव्य आयोजन
-शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी दिखा लोगों में जोश
मथुरा । जनपद में शहर से लेकर गांव तक में योग का जोर है, योग सप्ताह के पहले दिन जगह जगह योगाभ्यास के सत्र आयोजित किये गये, इस वर्ष नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 से 21 जून तक "हर घर आंगन योग" की थीम पर योग सप्ताह मनाया जा रहा है ।
नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा बिरला मंदिर पर योग का आयोजन किया गया जिसमें महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त अनुनय झा भी मौजूद रहे, योग गुरू डॉ0 एसपी गोस्वामी ने सभी को योग कराया, नगर निगम द्वारा प्रेम मंदिर, विश्राम घाट, जबाहर बाग, देवरहा बाबा घाट, श्रीकृष्ण जन्मस्थान, भगत सिंह पार्क, गांधी पार्क में योग का आयोजन किया गया है, गांव देहात में भी लोग योग के महत्व को समझ रहे हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं, ग्राम पंचायतों में योग करते ग्रामीणों की तस्वीरें सामने आ रही हैं, इस दौरान ग्राम पंचायत भीम बांगर, विकास खंड माट के ग्राम पंचायत सचिवालय पर योग शिविर का आयोजन किया गया, योग शिविर में ग्राम विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह, प्रधान वीरेन्द्र सिंह तथा ग्रामीण मौजूद रहे ।