मंडलीय सम्मेलन में कांग्रेस ने की जातिगत आरक्षण की वकालत
मंडलीय सम्मेलन में कांग्रेस ने की जातिगत आरक्षण की वकालत
-केंद्र में सरकार बनी तो करायेंगे जाति आधारित जनगणना-अनिल यादव
-कांग्रेस द्वारा मथुरा में आयोजित किया गया अन्य पिछड़ा वर्ग मंडलीय सम्मेलन
मथुरा । कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग मंडलीय सम्मेलन का आयोजन गोवर्धन मार्ग स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनिल यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है, उससे भाजपा बौखला गई है, उन्होंने जाति आधारित जनगणना पर कहा कि अगर 2024 में हमारी सरकार बनती है तो जाति आधारित जनगणना करायेंगे
कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए ओबीसी कार्ड खेलने का प्रयास कर रही है, हम मांग करते हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अलग से विभाग बनाया जाये, जातिगत गणना के आधार पर आरक्षण दिया जायेगा और इसके अलावा इन वर्गों के आरक्षण को सख्ती के साथ लागू किया जाये, भाजपा में ओबीसी के नेता व मंत्री चुनाव के समय वादा करते हैं लेकिन आज तक पूरा नहीं किया, जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ओबीसी कार्ड खेल रही है, नोटबंदी, जीएसटी, तीन काले कृषि कानून, अडानी मामले, चीनी घुसपैठ जैसी विफलताओं को छुपाने के लिए सत्ता में बैठे लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं ।
कांग्रेस द्वारा आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग मण्डलीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व विधायक राजकुमार रावत, पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, पूर्व प्रमुख कृणवीर सिंह, सचिव मुकेश धनगर, नरेंद्र सिंह गुर्जर, कुंवरसिंह निषाद, प्रवीण ठाकुर, सतीश बघेल, हरवीर सिंह प्रधान, रामभरोसे चौधरी, श्याम चौधरी, आबिद हुसैन, यतेद्र मुकद्दम, राजू अब्बासी, राहुल चतुर्वेदी, विनोद आर्य, पार्षद धनंजय सिंह आदि मौजूद थे ।