महुवन टोल प्लाजा पर लगे शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान
महुवन टोल प्लाजा पर लगा रक्तदान शिविर, 55 लोगों ने किया रक्तदान
-रक्तदाताओं को भेंट किये जूस, फल व स्मृति चिन्ह, बताये रक्तदान के लाभ
मथुरा । रक्तदान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महूवन टोल प्लाजा पर क्यूब रूट्स फाउंडेशन (दिल्ली आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड) के सौजन्य से महुवन टोल प्लाजा के परियोजना प्रमुख वैभव शर्मा के निर्देशन में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया, जिला अस्पताल के सहयोग से 55 यूनिट्स रक्त एकत्र किया गया ।
शिविर में कंपनी द्वारा सभी रक्तदाताओ को जूस, फल एबं स्मृति चिन्ह भी भेट किये गये, इस मौके पर प्लाजा मैनेजर निशित शर्मा ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की और रक्तदान करने के लाभ बताते हुए कहा कि रक्तदान सुरक्षित है, स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और दूसरों की मदद करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है, अपने समाज की सेवा करते हुए एक जीवन बचायें, जिससे किसी गरीब का जीवन बच सके, ठा0 जयपाल सिंह, संजय यादव, ओकील शर्मा, नरेंद्र चौधरी, आवेश खान व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।