भाजपा : मधु शर्मा के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मचा घमासान
भाजपा : मधु शर्मा के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मचा घमासान
-लम्बी फेहरिस्त में है नाराजगी छुपाये बैठे पार्टी के निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ता
-मधु शर्मा के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्रतिक्रियाओं का दौर
मथुरा । ब्रज क्षेत्र के स्थानीय भाजपाईयों में यकायक बेचैनी बढ गई है, या यूं कहें कि बेचैन लोग अब अपनी पीडा का इजहार करने लगे हैं, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ अनबन के बाद अपने पद से दिये गये इस्तीफे की जो वजह बताई है, वह सभी को बेहद ही अचम्भित करने वाली है जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है, कार्यकर्ता खुलकर सामने आ रहे हैं ।
सहकारिता के चुनाव में विधायकों, एमएलसी द्वारा अपने परिजनों को तवज्जो दिये जाने का आरोप लगाते हुए मधु शर्मा ने पद से इस्तीफा दिया, विधायक राजेश चौधरी, मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण, विधायक पूरन प्रकाश, एमएलसी आदि ने बैठक में अपने परिजनों के नाम आगे कर दिये, इसका विरोध जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने किया, इसी को लेकर विवाद बढ गया और मधु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया, खबर कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के साथ ही कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया सामने आना शुरू हो गई हैं ।
अभी तक जो कार्यकर्ता चुप बैठे थे वह भी मुखर होकर सामने आने लगे हैं, जनप्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है, मधु शर्मा ने कार्यकर्ताओं का पक्ष लेते हुए जनप्रतिनिधियों पर परिवारवाद का आरोप लगाया है, मधु शर्मा ने कहा कि जब सब इन्हीं के खाते में चला जायेगा तो कार्यकर्ता को कैसे संतुष्ट किया जायेगा जो लगातार काम कर रहे हैं, भाजपा में हलचल मची हुई है, इसके बाद तमाम नेता और पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधि असहज महसूस कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर आम कार्यकर्ता मधु शर्मा का पक्ष लेते दिख रहे हैं, कई कार्यकर्ता चौंकाने वाली प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक कार्यकर्ता ने कहा कि कोई काम पडने पर एक ही बहाना रहता है कि उनकी चल नहीं रही है जबकि जनप्रतिनिधि अपने सभी काम करा लेते हैं, जनता का कोई काम लेकर जाएं तब भी यही कह दिया जाता है, एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि जब हम किसी के काम नहीं आ सकते तो कोई हमारे साथ क्यों आयेगा, यही सब चलता रहा तो जनता के बीच जाने में दुश्वारी होगी ।