सिंगापुर में एडमिशन के नाम पर हुई लाखों रुपए की ठगी, केस दर्ज
सिंगापुर में एडमिशन के नाम पर हुई लाखों रुपए की ठगी, केस दर्ज
-एसएसपी के आदेश पर थाना गोवर्धन में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मथुरा । सिंगापुर में व्यावसायिक पढ़ाई के लिए दो युवकों के एडमिशन कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने केस दर्ज कर जांच के आदेश गोवर्धन पुलिस को दिये हैं जिसपर थाना पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मुकेश कुमार शर्मा पुत्र मुरारी लाल निवासी गांव पलसों अपने छोटे भाई और बेटे को व्यावसायिक शिक्षा दिलाने चाहते थे, इसकी चर्चा उन्होंने अपने पड़ोसी नरेश शर्मा से की थी ।
मुकेश कुमार शर्मा का आरोप है कि नरेश ने दोनो को विदेश में व्यावसायिक पढ़ाई के लिए एडमिशन कराने की जिम्मेदारी ले ली, पिछले साल अगस्त में नरेश शर्मा के बैंक खाते में 9.87 लाख रुपए डलवा दिये, नरेश ने मुकेश शर्मा के भाई योगेश शर्मा व पुत्र दीपक शर्मा के वीजा बनवा दिया, इसके बाद दोनों को सिंगापुर भेज दिया, मुकेश शर्मा को जानकारी दी कि सिंगापुर के नयंग पॉलिटेक्निक में दोनो का एडमिशन हो गया है, जब योगेश और दीपक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सिंगापुर में किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन नहीं हुआ है जिसके बाद नरेश से रुपए वापस मांगे तो गाली गलौज और अभद्रता करने लगा, एसएसपी के आदेश पर नरेश शर्मा व उसके पिता राधेश्याम शर्मा निवासी सींह हाल निवासी वार्ड नंबर 3 करनाल हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई ने बताया धोखाधडी के आरोप में केस दर्ज कर जांच की जा रही है ।