मुड़िया मेला में साफ सफाई बनती रही है चुनौती, प्रशासन ने की व्यवस्था चौकन्न
मुड़िया मेला में साफ सफाई बनती रही है चुनौती, प्रशासन ने की व्यवस्था चौकन्न
-डीपीआरओ विभाग को मिली जिम्मेदारी, कंट्रोल रूम होगा स्थापित, 24 घंटे निगरानी
मथुरा । उत्तर भारत के सबसे भीड़भाड़ वाले मेला में सफाई व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन के लिए हमेशां चुनौतीपूर्ण रहा है, इस बार सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी प्लानिंग से काम किया जा रहा है, सफाई कर्मचारी ड्रेस में रहेंगे जिससे वह भीड़ का हिस्सा बनकर नही रह जायें, वहीं सैक्टर और जोन प्रभारी भी तैनात किये हैं जो निरंतर सफाई कर्मचारियों पर नजर रखेंगे, सफाई कर्मचारियों के कार्य की निगरानी के लिए 112 ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो तीन पलियों में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी देंगे ।
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग को आठ जोन में बांटा गया है, आठ सहायक विकास अधिकारी की ड्यूटी भी जोन प्रभारी के रूप में लगाई गई है, मेला के दौरान 15 सफाईकर्मी बाइकर्स के रूप में तैनात रहेंगे, परिक्रमा मार्ग में चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहता है, ऐसे में यह सफाईकर्मी बाइक से अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कार्य करेंगे, सफाई व्यवस्था की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी, कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है, जो मेला के दौरान 24 घंटे कार्य करेगा ।
मुड़िया पूनो मेला 26 जून से पांच जुलाई तक चलेगा, मुड़िया मेला क्षेत्र को 28 सेक्टर में विभाजित कर 419 सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है, सफाईकर्मी निर्धारित रंग की ड्रेस में अपने ड्यूटी पाइंट पर तैनात रहेंगे जिससे वह भीड़ का हिस्सा बनकर नही रह जायें और निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की आंखों से ओझल नही रह सकें, डीपीआरओ किरण चौधरी ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर मिलता है, यह सौभाग्य की बात है, ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारी अधिकारी पूरी ईमानदारी और लगन से काम करेंगे ।