भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली मोटरसाईकिल यात्रा, बताई उपलब्धियां
भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली मोटरसाईकिल यात्रा, बताई उपलब्धियां
-जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर किया यात्रा का शुभारंभ
मथुरा । भाजपा द्वारा जून माह में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत भाजपा युवा मोर्चा मथुरा महानगर इकाई ने शनिवार को मोटरसाईकिल यात्रा का आयोजन किया, यह बाइक रैली शहर के मुख्य चौराहे होलीगेट से शुरू हुई जिसका शुभारंभ युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेश भारद्वाज और ज़िलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक द्वारा झंडी दिखाकर किया गया ।
जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने जनता के बीच जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जानकारी देते हुए बताया कि गत 9 साल में जो मोदी सरकार ने विकास किया हैं उतना कभी नहीं हुआ, भाजपा राज में सुशासन स्थापित हुआ हैं, ज़िला महामंत्री यतेंद्र फौजदार ने बताया की लगातार चार दिन से यात्रा हर मंडल में जा रही हैं और रात्रि विश्राम के बाद फिर शुरू होती हैं, आज भी रात्रि में उसफार गांव पर यात्रा संपन्न होगी, संयोजक लोकेश निषाद ने बताया कि यात्रा में नुक्कड़ सभा और ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धि बतायी जा रही हैं ।
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित दुपहिया वाहन रैली में सैकड़ो युवा हाथों में झंडे लेकर विकास बाज़ार से निकले, यात्रा में मुख्य रूप से ओमकार सिंह, हेमराज कुंतल, गौरव कौशिक, राहुल कौशिक, मृदुल चतुर्वेदी, मुनेश दीक्षित, अंकित सक्सेना, विपिन चौहान, प्रदीप शर्मा, दीपक मिश्रा, देव सूर्यवंशी, सुनील तरकर, आकाश पचौरी, अशोक यादव, गौरव शर्मा, हरी शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, ग्वाला चतुर्वेदी, सत्यम, चंदन, तरुण, मोहित सरोज आदि सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।