
महापौर को सौंपा ज्ञापन, साहित्यकारों ने की हिंदी भवन की मांग
महापौर को सौंपा ज्ञापन, साहित्यकारों ने की हिंदी भवन की मांग
-तुलसी साहित्य और संस्कृति अकादमी ने सयुंक्त ज्ञापन के माध्यम से रखी मांग
मथुरा । तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी न्यास के अध्यक्ष आचार्य नीरज शास्त्री, उपाध्यक्ष आचार्य निर्मल, कोषाध्यक्ष राम सिंह साद, सचिव डॉ0 धनंजय कुमार तिवारी, संगठन मंत्री नीरज सिंह बेनीवाल ने हिंदी भवन के निर्माण की मांग को लेकर महापौर विनोद अग्रवाल से मुलाकात की, अकादमी अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने हिंदी भवन निर्माण के लिए अपनी मांग रखी है ।
अकादमी के अध्यक्ष आचार्य नीरज शास्त्री ने बताया कि उनके द्वारा पिछले दस वर्षों से मथुरा में हिंदी भवन की मांग की जा रही है, मथुरा नगर पालिका की पूर्व में चेयरमैन रहीं मनीषा अग्रवाल एवं पूर्व मेयर डॉ0 मुकेश आर्यबंधु से भी कई बार इस बाबत बात की गई थी, पूर्व मेयर डॉ0 मुकेश आर्यबंधु ने प्रस्ताव पारित कर हिंदी भवन के निर्माण का कई बार आश्वासन भी दिया, सभी आश्वासन मात्र आश्वासन ही रह गये ।
गौरतलब हो कि 21 दिसंबर 2021 को तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी न्यास एवं पं0 हरप्रसाद पाठक स्मृति सम्मान समिति ने ब्रज क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकारों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन भी तत्कालीन मेयर डॉ0 मुकेश आर्यबंधु को सौंपा था, आचार्य नीरज शास्त्री ने बताया कि मथुरा में प्रतिवर्ष तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी न्यास व पं0 हरप्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति द्वारा हिंदी के प्रोत्साहन के लिए हिंदी महोत्सव, राष्ट्रभाषा पर्व एवं साहित्यकार सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, मेयर विनोद अग्रवाल ने मथुरा में हिंदी भवन के निर्माण कार्य में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया है ।