राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने केक काटकर दी बधाई
राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने केक काटकर दी बधाई
-जिला कार्यालय पर जुटे कांग्रेसियों ने की राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की तारीफ
मथुरा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, राहुल गांधी के 53वें जन्मदिन पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेसियों ने केट काटकर एक दूसरे को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन की एक दूसरे को बधाई दी, जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने राजनीति विरासत में पाई और अपने परिवार के लोगों का आतंकवाद की बलिवेदी पर प्राण उत्सर्ग होते हुए देखा है, भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, छात्र, महिलाएं, खिलाडी सभी असुरक्षित हैं, महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है, आम आदमी परेशान हैं ।
कांग्रेस प्रदेश सचिव विनेश सनवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा किसी न किसी रूप में हैरान परेशान किया जाता रहा है, कभी उन्हें छद्म नाम या उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देना, ईडी का भय दिखाना पर वह निडर होकर लोकतंत्र बचाने के लिए इस देश के नागरिकों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे है, पार्षद संतोष पाठक, चौधरी धनंजय सिंह पार्षद, युवा अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, हरीश पचौरी, रोशन लाल, युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, पूर्व सेवादल अध्यक्ष मनोज गौड़, डॉ0 आशुतोष भारद्वाज, भारत भूषण गौतम, दिनेश कुमार शर्मा, विनेश संनवाल, दीपक पाठक, प्रखर चतुर्वेदी, जगजीत, रविकांत एडवोकेट, मुकीम कुरैशी, चौधरी किशन सिंह, यूनुस गाजी आदि मौजूस थे, कार्यक्रम का संचालन बृजेश शर्मा एडवोकेट ने किया ।