राधा दामोदर मंदिर में धूमधाम से होगा जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव
राधा दामोदर मंदिर में धूमधाम से होगा जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव
-आम के बंगले में विराजमान होंगे ठाकुर राधा दामोदर लाल, देंगे दर्शन
मथुरा । वृंदावन के सप्त देवालय में से शामिल ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के अंतर्गत मंदिर परिसर में भव्य आम के बंगले में विराजमान होकर ठाकुर राधा दामोदर लाल अपने भक्तों को दर्शन देंगे, आश्रम परिसर में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा, उक्त जानकारी मंदिर सेवायत दामोदर चन्द्र गोस्वामी ने दी है ।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बड़े गोसाई महाराज आचार्य श्रीकनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में मंगलवार 20 जून को भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा, ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष आम से निर्मित बंगला, छप्पन भोग और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, साथ ही भगवान जगन्नाथ को रथ में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकाली जायेगी, इस पावन मौके पर आश्रम परिसर में साधु संत एवं वैष्णव सेवा का आयोजन किया जायेगा ।