रालोद ने उठाई जयपुर बरेली बाईपास पर मांट क्षेत्र में कट की मांग
रालोद ने उठाई जयपुर बरेली बाईपास पर मांट क्षेत्र में कट की मांग
-बाईपास जोड़ने का काम करते हैं तोडने का नहींः राजपाल
मथुरा । राष्ट्रीय लोकदल द्वारा जयपुर बरेली राजमार्ग पर महत्वपूर्ण स्थान पर अंडरपास नहीं दिये जाने के मुद्दे को उठाते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है, रालोद नेताओं का कहना है कि अंडरपास नहीं मिलने की स्थिति में बडी संख्या में क्षेत्रीय गांवों का संपर्क एक दूसरे से कट जायेगा, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की गई ।
रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा है कि बाईपास जोडने का काम करते हैं तोडने का नहीं लेकिन जब ठीक तरीका नही अपनाया जाये तो बाइपास तोडने का काम भी करते हैं, एनएचएआई द्वारा बनवाये जा रहे जयपुर बरेली राजमार्ग पर तहसील एवं विधानसभा मांट में पड़ने वाली गजू, शेरनी न्यायपंचायतों के कुम्हां, बिरहना, बिचपुरी, बढैरा, कन्नानगला, गजू, नयाबास, सुथरीया, लालपुर, भरऊआ, भंकरपुर बसेला, पन्नापुर, मढ़ीसिन्यार, हर्दपुर, मनीनाबालू, नगलासंपत, भूढ़ासानी, नगरिया, शेरनी आदि छोटे बड़े सैकड़ों गांवों को आपस में जोड़ने वाले एकमात्र विचपुरी सुथरीया संपर्कमार्ग पर अंडरपास की मांग को प्रभावित गांवों की जनता जनार्दन भीषण भयंकर गर्मी उमस में भी आज कई दिनों से दिन रात धरना प्रदर्शन कर रहे है, नरेन्द्र सिंह, अनूप चौधरी, मुकेश प्रमुख, बाबूलाल प्रमुख, योगेश नौहवार, रामवीर सिंह भरंगर, सुरेश भगत, जयवीर सिंह, सोनलाल वाल्मीकि, कैलाश सिंह, उमेश चौधरी, राजेश चौधरी, नारायण सिंह, सतीश, अमित गुर्जर, विवेक देशवार, गौरव तोमर, धीरज चौधरी, विश्वनाथ, अमन चाहर, मुकेश आदि मौजूद थे ।