अण्डरपास की मांग को लेकर भाकियू ने भी डीएम को सौंपा ज्ञापन
अण्डरपास की मांग को लेकर भाकियू ने भी डीएम को सौंपा ज्ञापन
-जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह के नेतृत्व में डीएम के समक्ष उठाया अण्डरपास का मुद्दा
मथुरा । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भी बरेली जयपुर राजमार्ग पर अंडरपास का मुद्दा उठाया, जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी पुलकित खरे को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि पिछले छह दिन से यूनियन के कार्यकर्ता बरेली जयपुर हाईवे पर बिचपुरी सुथरिया मार्ग पर गांव नयाबास पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, उनकी मांग जायज है जिसपर संज्ञान लेकर अण्डरपास बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाये ।
जिलाध्यक्ष सोनवीर ने कहा कि 35 गांव के लोग और बच्चे बाजार करने और स्कूल जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरते हैं, यदि नयाबास पर अंडरपास नहीं दिया गया तो इन गांव के लोगो को दूसरे रास्ते से ज्यादा दूरी तय कर बाजार और स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ेगा, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर, जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह, उदयवीर सरपंच, रनवीर प्रधान, नेत्रपाल सिंह, सरपंच सूरजमल, विजय सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि सहित सैंकड़ों किसान मौजूद थे ।