ज्वलंत मुद्दे : सवाल उठने से पहले "जनता से ही जबाव" मांग रहे जिम्मेदार
ज्वलंत मुद्दे : सवाल उठने से पहले "जनता से ही जबाव" मांग रहे जिम्मेदार
-यमुना प्रदूषण के मुद्दे पर जनता से जबाव मांगने की डीएम ने की थी शुरुआत
-वृंदावन के जाम की समस्या पर जनप्रतिनिधियों ने मांगे जनता के सुझाव
मथुरा । ज्वलंत मुद्दों पर जनता सवाल करती है तो उससे पहले ही नेता और अधिकारी जनता से समस्याओं के समाधान के सुझाव मांगने पहुंच जाते हैं जिससे एक तीर से दो निशाने साधे जा रहे हैं, जनता की नाराजगी सामने आने से पहले ही उससे उनके दर पर दस्तक दी जा रही है और लोगों को इस बात का भरोसा दिलाया जा रहा है कि समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं और इसमें आपकी सहभागिता भी जरूरी है, यमुना प्रदूषण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर भी जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा लोगों से सुझाव मांगे गये और इसके लिए बकायदा एक बैठक का आयोजन किया गया, लोगों ने सुझाव दिये और अपनी पीठ थपथपाई ।
हालांकि इस दौरान इस तरह की बातें भी उठीं कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद दशकों की कवायद का नतीजा शून्य रहा है, इस तरह के सवालों से बचने के लिए इस तरह की पहल बेहद कारगर साबित हो सकती हैं, इसी तरह वृंदावन की जाम की समस्या को लेकर भी यही प्रयोग किया गया, विधायक श्रीकांत शर्मा, आठ क्षेत्रीय पार्षदों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर जाम की समस्या के समाधान के लिए उनके सुझाव मांगे, इसके बाद समस्त वृंदावनवासियों से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं, बैठक में महाकाल लोक उज्जैन के आर्किटेक्ट कृष्ण मुरारी शर्मा ने उन सभी प्रस्तावों को नोट किया, मुख्य अतिथि के रूप में विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण ब्रजवासियों और बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसके लिए प्रशासन को पार्षदों और जनता के सुझावों को शीघ्र सुनकर अमल में लाना चाहिए ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आचार्य पंडित विष्णुकांत शास्त्री व प्रमुख समाजसेवी सत्यभान शर्मा, बिहारीलाल शास्त्री ने जनता की ओर से सभी पार्षदों को ट्रैफिक जाम के संबंध में जनता की अपेक्षाओं से परिचित कराया, सभी ने एक स्वर में वृंदावन क्षेत्र के 11 पार्षदों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अपना प्रतिनिधि स्वीकार करते हुए समाधान का प्रस्ताव तैयार करके शासन प्रशासन अधिकारियों और सरकार से वार्ता के लिए नामित किया, वृंदावन क्षेत्र के सम्मानित पार्षद मुकेश सारस्वत, वैभव अग्रवाल, डॉ0 रूपकिशोर वर्मा, सुमित गौतम, पंकज अरोड़ा, घनश्याम चौधरी, सतीश बघेल, शशांक शर्मा ने अपने क्षेत्र की जनता से अगले 2 दिन में प्रस्ताव मांगे हैं, 23 जून को इन सभी पार्षदों की एक संयुक्त बैठक आयोजित होगी जिसमें हर वार्ड के प्रस्तावों को आर्किटेक्ट की सहायता से समायोजित करके एक बड़ा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा ।