राधा दामोदर मंदिर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया रथयात्रा महोत्सव
राधा दामोदर मंदिर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया रथयात्रा महोत्सव
-भगवान जगन्नाथ ने स्वर्ण भेष शरण कर रथ में विराजमान होकर दिये दर्शन
मथुरा । श्री धाम वृन्दावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में रथयात्रा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष आम से निर्मित बंगला सजाया गया और ठाकुर राधा दामोदर लाल अपने भक्तों को स्वर्ण भेष धारण करके दर्शन दे रहे हैं, सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ का भव्य अभिषेक किया गया है, मंदिर के बड़े गोसाई महाराज आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज ने बताया कि आज बड़ा ही पवित्र दिन है ।
मंदिर के सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बड़े गोसाई महाराज आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में आज बड़े ही भाव के साथ भगवान जगन्नाथ को रथ में विराजमान कर मंदिर की सात परिक्रमा की गई, भक्तों का सैलाब भगवान के रथ को खींचने के लिए उमड़ पड़ा है, मान्यता है कि भगवान के रथ को खींचने से भक्तों को सभी पापों से मुक्ति मिलती है, उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में आज ठाकुर राधादामोदर लाल ने स्वर्ण भेष धारण कर अपने भक्तों को दर्शन दिये ।
ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष आमो से निर्मित भव्य बंगला सजाया गया है, मंदिर परिसर में साधु संत वैष्णव सेवा की गई, संध्या कालीन वेला में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, इस मौके पर मंदिर परिसर में जगतगुरु अनिरुद्ध आचार्य महाराज, महामंडलेश्वर डॉ0 सत्यानंद सरस्वती अधिकारी गुरु महाराज, प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता मृदुलकांत शास्त्री, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीभगवान शर्मा, अधिवक्ता अजय शर्मा, ब्राह्मण महासभा के सुरेश शर्मा आदि सैंकड़ों भक्तगण मौजूद रहे ।